1) Select with mouse:- सबसे पहले हमे अपने माउस के कर्शर को उस जगह पर लेके जाना है जहा से हम text को सेलेक्ट करना चाहते है | फिर अपने माउस के लेफ्ट बटन को दबा कर रखते हैं और जहां तक हमे text को सेलेक्ट करना है वहा तक drag करते है फिर अपने बटन को छोड़ देते है
इस प्रकार से हमने टैक्स को सेलेक्ट कर लिया
अगली प्रक्रिया में हम देखेंगे सेलेक्ट किए गए text को
कट और कॉपी करना